भूले भटके एसडीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण, थमाए नोटिस

कोलारस। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना आवास योजना के तहत राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण में खरई गांव पहुंचे कोलारस एसडीएम आरके पांडे ने पास के कई गांवो के स्कूलों और मध्याह्न भोजन एसडीएम ने चैक किया जिसमें शासकीय प्राथमिक विघालय भैड़ौन में पदस्थ शिक्षक दिनेश शर्मा को लंबे समय से स्कूल में अनुपस्थित रहने के चलते बर्खास्त करने की बात कही। साथ ही शिक्षक रामनाथ जाटव को भी लापरवाह मानते हुए एक माह वेतन काटने के निर्देश कोलारस शिक्षा विभाग अधिकारी को दिया।

बताया जा रहा है शासकीय प्राथमिक विघालय भैड़ोन में शिक्षको के नदारद रहने की खबर कई दिनो से आ रही थी जिसमे शिक्षकों के स्कूल न पहुंचने से स्कूल समय से नहीं खुल रहे थे। और न ही मध्यान भोजन समय पर वितरित हो रहा था। 

जिस कारण स्कूल में पडऩे वाले बच्चे पड़ाई से वंचित हो रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए कोलारस एसडीएम आरके पांडे ने स्कूल का निरीक्षण किया और शिकायत को सही पाया और जिम्मेदार शिक्षकों को पर कार्यवाही के निर्देश दिये है।

मध्यान भोजन में मिली खामिंया
एसडीएम आरके पांडे ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खरई में मीनू के अनुसार खाना वितरण नही किया जा रहा था। जिसे स्कूल के निरीक्षण में समूह संचालक की लापरवाही सामने आई है। जिसे एसडीएम ने सुधारने के स त निर्देश दिये। शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय खरई में घटिया क्वालिटी का खाना बच्चों को परोशा जा रहा था जिसे एसडीएम ने समूह संचालक पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!