
जानकारी के अनुसार मृतक सुरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र केवट उम्र 19 वर्ष निवासी बेरखेड़ा अपने दो मित्र उमेश केवट और सतीश केवट के साथ बाइक क्रमांक एमपी 33 एम के 2792 से सिरसौद होते हुए करैरा जा रहा था।
सुबह लगभग 6:30 बजे जैसे से ही वह अमोला क्रमांक 2 में स्थित हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे तभी हाईवे पर बने डिवार्ईडर से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में सुरेन्द्र केवट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उमेश और सतीश गंभीर रूप से घायल हो गए।
Social Plugin