नोटबंदी से देश में फेल रही है अराजकता:तोमर

बैराड़। देश में नोटबंदी के चलते कांग्रेस ने भारत बंद का आव्हान किया था। जिसके चलने नोटबंदी से हो रही परेशानी के विरोध में किसान कांग्रेस द्वारा पोहरी में एस डी एम तथा बैराड़ मैं तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिती सदस्य केशव सिंह तोमर ने बताया कि कांग्रेस नोटबंदी के खिलाफ नहीं है। पर नोटबंदी से आमजन, किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी आदि को जो परेशानी हो रही है उसका निराकरण किया जाये। पिछले पंद्रह दिवस मैं 33 नियम बनाए गए हैं। 

पर आमजन को कोई राहत नहीं मिल रही। पैसे के अभाव में किसान बोवनी नहीं कर पा रहा है इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन पी शर्मा,मेवालाल गुप्ता, रामपाल रावत, विनोद धाकड़, डॉ रामदुलारे यादव, विजय यादव,संजीव शर्मा बँटी, विनोद मुडेनिया, ब्रजकिशोर त्रिवेदी, अखिल शर्मा,अवतार गुर्जर, दौलत सिंह रावत,पुरषोत्तम शर्मा, गजाधर जाटव,नारायण राजे, छोटू रावत,दीनू शर्मा, आशू शर्मा सहित सेकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे।