
जानकारी के अनुसार करैरा थाना क्षेत्र के मडौरीपुरा में दीपक पुत्र रामबाबू कोली उम्र 23 वर्ष ने माता की मूर्ति स्थापित की थी। इस मूर्ति स्थापना के समय आईटीवीपी में पदस्थ जगदीश कोली ने मना किया था। उसके बावजूद भी दीपक ने मूर्ति स्थापित कर ली। बीते रोज शाम को दीपक आरती कर रहा था। तभी जगदीश अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां आ गया और गाली गलौच करने लगा। आरोपी ने दीपक की लाठियों से मारपीट करना शुरू कर दी।
इस विवाद को सुनकर दीपक के परिजन आ गये। तो जगदीश ने भी अपने साथी मनीष, गुल्ला, छोटू, अशोक कोली, लोकेन्द्र दुबे को बुला लिया। सभी ने मिलकर उक्त पूरे परिवार को लाठीयों से बहुत बुरी तरह से पीटा। इस घटना को रोकने विमला पत्नि रामवावू आई तो आरोपीयो ने उनकी भी मारपीट कर दी। इससे महिला का हाथ फेक्चर हो गया।
इस बात की शिकायत फरियादी ने करैरा थाने में की पुलिस ने आईटीवीपी के जबान जगदीश कोली सहित आरोपी मनीष, गुल्ला, छोटू,अशोक कोली, लोकेन्द्र दुबे के खिलाफ धारा 324,294,323,506,34 ताहि 3(2)बी एससीएसटीएक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।