
जानकारी के अनुसारा सुनील पुत्र कैलाश कुशवाह उम्र 15 वर्र्ष मंगलवार की शाम 5 बजे घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था, लेकिन रात तक वह वापस नहीं आया। जिस पर परिजनों ने कोचिंग संचालक से पूछा जहां ज्ञात हुआ कि वह कोचिंग नहीं आया।
परिजनों ने बालक की रिश्तेदारों और मित्रों के यहां भी जानकारी ली। लेकिन उसका कोर्ई सुराग नहीं लगा और कल परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर बालक अपहृत होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।