शहीदों को श्रद्धांजलि, शाम को बिग सिनेमा में फ्री दिखाई जायेगी फिल्म

शिवपुरी। आज 21 अक्टूबर शुक्रवार को पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में मनाया गया। जहां देश भर में एक वर्र्ष के दौरान सैनिक और पुलिसकर्र्मियों के शहीद होने वाले 473 शहीदों को नमन किया गया और उन्हें पुष्पचक्र अर्र्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

परेड ग्राउण्ड में आयोजित श्रृद्धांजलि कार्र्यक्रम के पूर्र्व स्कूली छात्र एवं छात्राओं के साथ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती,एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, एएसपी कमल मौर्य सहित बड़ी सं या में  पुलिसकर्र्मी औैर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्र्मचारी मौजूदगी में शहीद तात्याटोपे स्मारक से प्रभात फेरी निकाली गर्ई जो शहर के विभिन्न स्थानों से होती हुई वापस तात्याटोपे स्मारक पहुंची। 

आज दिन भर शहर के कर्ई स्थानों पर अनेकों कार्र्यक्रम पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए जाएंगे। शाम 6 बजे बिग सिनेमा फतेहपुर में आमजन के लिए पुलिस की कार्र्यशैली पर निर्मित फिल्म सिंघम नि:शुल्क दिखाई जाएगी। वहीं रात्रि में 9 बजे का शो पुलिसकर्र्मियों और शहीदों के परिजनों को दिखाया जाएगा। 

सुबह 8 बजे पुलिस द्वारा एक प्रभात फेरी निकाली गर्ई जिसमें स्कूली छात्र एवं छात्रायें शामिल रहीं। जो तात्याटोपे स्मारक से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा चौक, माधव चौैक, होते हुए अस्पताल चौराहे से तात्याटोपे स्मारक समापन हुर्ई। 

प्रात: 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में परेेड की सलामी पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुर्रेशी ने दी। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने 1 अक्टूबर 2015 से 30 सित बर 2016 तक शहीद हुए 473 शहीद सैैनिकों और पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया। जिनमें मध्य प्रदेश के पांच पुलिसकर्र्मी अलग-अलग घटनाओं में शहीद हो गए थे। उनके नामों का वाचन भी किया गया। 

इसके बाद अमर शहीद स्मारक पर कार्र्यक्रम के मु य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट डीके श्रीवास्तव, कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, कमाण्डेंट अशोक कुमार, एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, एएसपी कमल मौर्य, सीजेएम डीएल सोनिया, रविन्द्र कुमार शर्र्मा, एडीएम नीतू माथुर, शिवपुरी एसडीओपी जीडी शर्मा, करैरा एसडीओपी सीबीएस रघुवंशी, डीएफओ आरएस कोली, आईबी अस्सिटेंड डायरेक्टर श्री मैथिल, होमगार्ड कमाण्डेंट आरपी मीणा, जेलर ओपी पाण्डेय सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्र्मियों व पत्रकारगणों ने पुष्प चक्र अर्पित शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

कार्र्यक्रम में एएसआर्ई केदार लाल शर्र्मा की धर्मपत्नि गीता शर्र्मा, एएसआर्ई रामप्रसाद लढ़ा की धर्मपत्नि रामवती लढ़ा, प्रधान आरक्षक रामकुमार शर्मा की धर्र्मपत्नि रेखा शर्मा का स मान किया। 

उक्त तीनों पुलिस कर्र्मी शिवपुरी जिले में डकैतों से हुर्ई अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान शहीद हो गए थे। शहीद स्मृति दिवस पर आज कर्ई स्कूलों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाम 5:30 बजे पुलिस विभाग द्वारा शांतिमार्र्च भी निकाला जाएगा। जिस पर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए पुलिसकर्र्मी माधव चौक पहुंचेंगे जहां शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी।