
जानकारी के अनुसार मनोज उर्फ मंत्री पुत्र अशोक जाटव निवासी सिरसौद जो कि मानसिक रूप से विक्षित है जिसका बीते 10 वर्षों से ग्वालियर के मानसिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। मंत्री ने आज शाम करीब 4 बजे मुन्ना पुत्र भरोसा जाटव निवासी सिरसौद की पाटौर में लगा दी।
आग से पाटौर में रखी टीवी, कपड़े, खाने पीने के सामान सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय गृहमालिक अपने परिवार सहित खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो सिरसौद थाना प्रभारी सुरेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही सूचना के कुछ समय फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब गृहस्थी का सामान पूरी जल चुका था। गृहमालिक ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।