
जानकारी के अनुसार 80 वर्षीय रजिया जाटव कल सुबह 10 बजे गांव में स्थित शासकीय कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी जहां उसका पैर फिसल गया और वह कुए में जा गिरी जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उसका पुत्र ल खू जाटव अपने खेत पर था।
जिसे घटना की सूचना गांव के रहने वाले सोनू जाटव ने दी। जिस पर ल खू घटना स्थल पर पहुंचा और माँ को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।