खबर का असर:कोलारस में झोलाछापों पर गिरी गाज, 4 दुकानें सील

विकास कुशवाह/इमरान अली/कोलारस। जिले के कोलारस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरो की बड़ती सक्रियता के चलते एवं लुकवासा गिर्राज क्लीनिक और धाकड़ क्लीनिक कोलारस पर उपचार के दौरान हुई वृद्वा की मौत के बाद से ही शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने लगातार समाचारों के माध्यम में इस झोलाछापों की करतूतों को प्रशासन और जनता के बीच लाये। 

लंबी चुप्पी तोडऩे के बाद आज प्रशान हरकत में आया और 3 दुकानो को सील करते हुए एक क्लीनिक के दस्ताबेज जांच में ले लिए है। प्रशासन द्वारा झोलाछापों पर की गई छापामार कार्यवाही की सूचना अन्य झोलाछाप डॉक्टरो मिली तो वह दुकाने बंद करके भूमीगत हो गए। 

कोलारस एसडीएम आर.के. पांडे नेे सुबह ही स्वास्थ विभाग की टीम को कार्यवाही के लिए लिए नदेर्षित कर दिया था। जिसके एसडीएम आर के पांडे दल बल के साथ झोलाछापो के ठिकानो पर जा पहुंचे। 

जिसमें सबसे पहले मोहरा रोड स्थित प्रतिज्ञा क्लीनिक पर पहुंचे जहां न तो कोई जरूरी दस्ताबेज मिला न ही कोई डिग्री जो क्लीनिक संचालन करने का प्रमाण देती हो जिसके बाद टीम ने दुकान को सील्ड कर दिया। 

इसके बाद संयुक्त टीम कब्रिस्तान रोड स्थित भार्गव क्लीनिक पर पहुची यहां भी कोई क्लीनिक संचालित करने को कोई प्रमाण नही मिला जिसके बाद दुकान को सील्ड कर दिया गया। दोनो दुकाने सील्ड करने बाद। प्रशासनिक टीम जगतपुर बीचो बीच स्थित न्यू धाकड़ क्लीनिक संचालक गणेश धाकड़ की दुकान पर छापामार कार्यवाही की गई और उसकी दुकान भी बिना दस्ताबेज से संचालित हो रही थी। जिस पर दुकान को सील्ड कर दिया गया। 

साथ ही ए.एस. क्लीनिक न्यू फूलराज होटल के सामने पर भी छापामार कार्यवाही की गई जिसके दस्ताबेज जांच में ले लिए है। सभी जगह छापामार कार्यवाही के दौरान कई किस्म की दवाईयां भी जप्त की गई जिन्हें भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!