
इस कारण बच्चे स्कूल जाने हेतु साइकल से बंचित हो जाते थे। इस कारण शासन द्वारा पूर्व की भांति छात्र-छात्राओं को सीधे साइकल प्रदाय किए जाने के निर्देष दिए गये है। इसी क्रम में विगत दिवस पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने पोहरी में बीआरसी भवन में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 06 के छात्र-छात्राओ को 300 साइकलों का नि:शुल्क वितरण किया।
साथ ही उन्होने ग्राम झिरी स्थित हाईस्कूल में कक्षा 09 के छात्र-छात्राओं को 38, ग्राम मुढ़ैरी स्थित हाईस्कूल स्कूल में कक्षा 09 के छात्र-छात्राओं को 80 एवं ग्राम भटनावर स्थित हाईस्कूल में कक्षा 09 के 107 छात्र-छात्रओं को साइकिलों का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक भारती ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राऐं मन लगाकर पढ़ें एवं अच्छा परीक्षा परिणाम लाये जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर विधायक प्रहलाद भारती के साथ विधायक प्रतिनिधि विनोद जैन, राकेश गोयल, मण्डल अध्यक्ष पोहरी हरनारायण कुशवाह, मण्डल महामंत्री डॉ. मोहन उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण खटीक, बीईओ राजेष श्रीवास्तव, बीआरसी विनोद मुदगल, संकुल प्राचार्य पुरूषोत्तकांत शर्मा, भरत भार्गव, रामहेत धाकड़ देवरी, बंटी शर्मा सरपंच भटनावर, त्रियोगी नारायण गुप्ता, ओमनारायण सिंघल, मुढैरी के पूर्व सरपंच सतेन्द्र जादौन, अनरत सिंह रावत, सभी विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं बड़ी सं या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।