ट्रक ने मैजिक में मारी टक्कर, महिला की मौत, 9 घायल

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर के देहात थाना क्षेत्र के सारदा साल्बेट फेक्ट्री के आगे रिलायंय पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात ट्रक ने एक सबारी मैजिक में टक्कर मार दी। जिससे मैजिक में सबार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला के पांच साल के बच्चे सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

जानकारी के अनुसार अनीता पत्नि राजू आदिवासी उम्र 28 वर्ष निवासी सीर बांसखेड़ी खरई पर सिद्व बाबा के स्थान पर अपने पांच साल के बच्चे के साथ सबारी मैजिक क्रमांक एमपी 33 टी 0967 से जा रही थी। तभी रास्ते में पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस दुर्घटना में मैजिक में सबार रामकली पत्नि विजय यादव उम्र 55 वर्ष निवासी अहीर मोहल्ला शिवपुरी, उर्मिला पत्नि पारस उम्र 35 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला पुरानी शिवपुरी एवं पप्पू पुत्र कल्लू आदिवासी उम्र 45 वर्ष निवासी सीर बांसखेड़ी सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!