
शिवपुरी जिले के ग्राम पिपरसमा में रविवार दोपहर को 1189 नंबर क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी पर एक जीप रखी थी। इसी ट्रेक पर ग्वालियर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। कुछ युवक इस ट्रेन को रोकने का इशारा मात्र कर रहे थे परंतु ट्रेन नहीं रुकी और जीप के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे के बाद ट्रेन आगे जाकर रुक गई। करीब एक घंटे तक रुकी रही परंतु वो युवक जो ट्रेन को रोकने की कोशिश कर रहे थे, अपनी जीप के परखच्चे समेटने भी नहीं पहुंचे। ना ही उन्होंने लोकल पुलिस या रेल पुलिस से कोई शिकायत की। वीडियो को बार बार रिपीट करने पर युवकों का चैहरा कुछ और ही बयां करता है। ऐसा लग रहा है मानो जीप को जान बूझकर ट्रेक पर खड़ा किया गया और एक्सीडेंट करवा दिया गया।
मात्र 18 सेकेंड का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए