चित्रांशों की एकता समाज के साथ ही देश का हित निर्धारित करेगी: अभय चौधरी

शिवपुरी। कायस्थ समाज का दशहरा मिलन कार्यक्र म स्थानीय लालकोठी विवाह घर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हुए मुख्य अतिथि अभय चौधरी अध्यक्ष ग्वालियर विकास प्राधीकरण एवं शिवपुरी जिला अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत खरे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रिशिका अष्ठाना, सीएमएचओ विष्णुकांत खरे, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल अष्ठाना द्वारा दीप प्रज्वलन कर ईश्वर से कायस्थ समाज की एकता के क्रम में आरती की गई। 

इसके पश्चात ही मंचीय आयोजनों की प्रथम श्रृंखला में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिओं का पुष्पाहारों से स्वागत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छोटी-छोटी बच्चीओं द्वारा नृत्य प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों के स्वागत के क्रम में मंचीय उद्ववोधनों में लगातार वृद्धि के धनी कायस्थों की गरिमा प्रकट हुई।

स्वागतीय भाषण देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष शशिकांत खरे के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की आवश्यकता से परिचय कराते हुए भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। वहीं दूसरी ओर अनुराग अष्ठाना ने अपने वाक्य चातुर्थ को दर्शाते हुए शिवपुरी कायस्थ समाज द्वारा पूर्व में किए गए कार्यो तथा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों को समीक्षात्मक रूप से प्रस्तुत किया तथा पूर्व में संचालित रेली जैसे अच्छे कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में और अच्छे कार्यक्रम करने की अपील कार्यकारणी से की। 

अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि बुद्धि और भाग्य के खेल से चित्रांशों को बचना चाहिए एवं कार्यशील होकर अपने अस्तित्व को प्राप्त करना चाहिए। संस्कार युक्त नेतृत्व ही कायस्थ समाज की हमेशा धरोहर रही है तभी लालबहादुर शास्त्री एवं स्वामी विवेकानन्द जैसी उत्पत्ति कायस्थ समाज में हुई। मु य अतिथि अभय चौधरी अध्यक्ष विकास प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा चित्रांश परिवारों में एकता, सामान्यजस्ता बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि समय पर प्राप्त होने वाले लाभों को छोडना नहीं चाहिए। 

जहाँ भी जैसा भी जिस क्षेत्र में मौका मिले हमें हमेशा उसे अपनाना चाहिए। लालकोठी प्रांगण को इस कार्यक्रम के लिए चित्रगुप्त समागम में बदल दिया गया था। नृत्य प्रतियोगिता एवं फनफेयर कार्यक्रम में हजारों चित्रांश परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया। नृत्य प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अनुष्का भटनागर प्रथम, निष्ठा भटनागर द्वितीय, अनुशा श्रीवास्तव तृतीया स्थान एवं बालक वर्ग में पूरू अष्ठाना प्रथम, अमन श्रीवास्तव द्वितीय एवं भीमेश सक्सैना ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!