
बाइक रैली का प्रारंभ दोपहर 1:00 बजे थाना प्रांगण में एकत्रीकरण से हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली हेतु कतारबद्ध निकलीं। बाइक रैली के आगे डीजे पर राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीत चल रहे थे।उसके पीछे दो सैकड़ा से अधिक बाइक चल रही थीं जिन पर केसरिया पताकाएं लहरा रही थी। लगभग एक किलोमीटर लंबी बाइक रैली में स्वयंसेवक भारत माता की जय और बंदे मातरम का उदघोष करते हुए चल रहे थे।
रैली थाना प्रांगण से शुरु होकर पंचमुखी मंदिर ,अंबेडकर कॉलोनी , कटरा मोहल्ला, गोपाल मोहल्ला, कुशवाह मोहल्ला, मठ मोहल्ला, हनुमान कॉलोनी, बारई रोड, लक्ष्मीगंज, पुराना पेट्रोल पंप, स्टेशन रोड होते हुए श्री राम कॉलोनी, सड़ रोड, मंडी रोड, इंदिरा कॉलोनी, सब्जी मंडी होते हुए रिजौदी रोड, जैन कॉलोनी, ए बी रोड ,बस स्टैंड, भुवनेश्वरी मार्ग होते हुए गढ़ी प्रांगण पहुंची जहां रैली का समापन होगा। गौरतलब है कि यह बाइक रैली आरएसएस द्वारा 23 अक्टूबर को निकाले जा रहे विशाल पथ संचलन की तैयारियों एवं नगर में माहौल बनाने हेतु आयोजित की गई थी। नगर में पथ संचलन की तैयारियां ब्यापक पैमाने पर चल रही हैं और स्वयंसेवकों के उत्साहवर्धन हेतु नगरवासी भी जोरशोर से पथ संचलन के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं।