प्रधान अध्यापक श्री भार्गव के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

पोहरी। पोहरी विकासखण्ड के मा0वि0 बैहटा मे प्रधान अध्यापक रामनिवास भार्गव, आचार्य, के सेवानिवृत हेाने पर शिक्षा विभाग सहित जनप्रतिनिधियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिस मे मु य रूप से पोहरी विधायक प्रहलाद भारती जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना तथा शिक्षा विभाग के बीईओ बीआरसीसी सहित अन्य सहकर्मी मैाजूद थे। 

पोहरी विधाक ने रामनिवास भार्गव के प्रभावशाली व शिक्षा के प्रति उन के अग्रणी योगदान की सराहना करते हुये कहा कि रामनिवास भार्गव ने शिक्षा विभाग मे रहते हुये अपने पद व कर्तव्य को सदैव पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह किया है। हम सभी के उन के व्यक्तित्व से सीख लेना चाहिये। 

अरविन्द धाकड ने बताया कि अरविन्द भार्गव न केवल शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका रहे है इस के अलावा वे सदैव सामाजिक और धार्मिक आयोजनो से समूचे पर्गने मे अपनी अलग पहचान बनाये हुये है। उक्त कार्यक्रम मे बीईओ व बीआरसीसी श्री मुदगल जी ने श्री भार्गव के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये बताया कि भार्गव जी ने शिक्षा विभाग मे सदैव अग्रणी रहा है। इनके व्यक्तित्व से हमेशा शिक्षाविभाग प्रेरणा लेता रहेगा। 

उक्त कायक्रम मे पोहरी विधायक ने श्री फल व सॉल भैंट कर श्री भार्गव को स मानित किया। इसी क्रम मे बैहटा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश धाकड  द्वारा श्री भार्गव का स मान किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के एमएस व पीएस बैहटा प्रभारी जगदीश प्रसाद वर्मा एवं उन के स्टाफ ने स्मृति चिन्ह भैट कर सम्मान किया। 

उक्त कार्यक्रम मे पोहरी विधायक प्रहलाद भारती , जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द, सरपंच मुकेश धाकड पप्पू सिठेले विधायक प्रतिनिधी विनेाद जैन, बीईओ राजेश श्रीवास्तव बीआरसीसी विनोद मुदगल कल्याण चन्द वर्मा दिनेश गुप्ता सोहन सहाय पैकरा बीएसी मांगीलाल भवरंसिह सुनील शर्मा बृजमोहन शाक्य अमित जैमिनी हेमन्त भार्गव रामगोपाल सोनी भारत मित्तल सहित ग्राम वासी मौजूद थे।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!