निर्धन बालिकाओं के बीच पहुंचकर इनरव्हील ने मनाई दुर्गाष्टमी, कराया कन्या भोज

शिवपुरी। समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब द्वारा आज दुर्गाष्टमी मनाई गई। क्लब की अध्यक्ष शशि शर्मा एवं सचिव अलका ठाकुर सहित सभी सदस्य बालाजीधाम के पास कटवई ग्राम पहुंचे और यहां गरीब कन्याओं के साथ महाअष्टमी मनाते हुए सभी कन्याओं एवं उनके परिजनों को भोजन कराया। 

इस मौके पर कन्याओं को पानी की बोतल एवं खाने की प्लेट सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। सचिव अलका ठाकुर ने बताया कि क्लब द्वारा इस तरह के कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं और आगे भी किये जाते रहेंगे। 

क्लब की अध्यक्ष शशि शर्मा, सचिव अलका ठाकुर सहित क्लब की सदस्या अलका गोयल, सुमिता सेंगर, कुसुम ओझा, कुसुम गुप्ता, सुधा गुप्ता आदि जब कन्याओं के बीच पहुंची तो वहां पर त्यौहार जैसा माहौल निर्मित हो गया। क्लब की सभी सदस्याओं ने बच्चों के बीच पहुंचकर अपने आपको अच्छा महसूस किया और सदस्याओं में उत्साह का माहौल था। 

क्लब की सभी सदस्याओं ने इस मौके पर शपथ ली कि हम समय-समय-समय पर गांव-गांव जाकर इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। इस मौके पर विशेष योगदान अलका गोयल एवं सुनिता सेंगर का रहा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!