
जानकारी के अनुसार श्रीराम पुत्र बैजनाथ झा उम्र 36 वर्ष निवासी ननौरा थाना जखौरा जिला ललितपुर अपने साथी क्लीनर नंदराम अहिरवार के साथ हि मतपुर चौकी क्षेत्र के मोटा गांव में रेत डालने ट्रक क्रमांक यूपी94 पी 0011 से जा रहा था। तभी वह मोटा गांव के मंदिर के पास पहुॅचा वहॉ रास्ते में विद्युत की 11 केवी की लाईन ट्रक को निकलने में परेशान कर रही थी। तभी श्रीराम ने ट्रक को निकालने के लिये लकड़ी से विद्युत लाईन को ऊंचा किया।
ऊंचा करते समय लकड़ी में करंट आ गया। यह करंट इतना खतरनाक था कि ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस चौकी हि मतपुर में दी। जहॉ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।