
वार्ड क्रमांक 2 में कल रात आयोजित आपका सांसद आपके साथ कार्यक्रम में भारी भीड़ से उत्साहित होकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो उठे और उनके मन की सारी पीड़ाएं, दर्द और शिकायतें उभरकर सामने आ गईं।
इशारे-इशारों में श्री सिंधिया ने पिछले लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे प्रदेश सरकार के मंत्री जयभान सिंह पवैया को भी निशाने पर लिया। उन्होंने जनता से मुखातिब होते हुए कहा कि विकास कार्य मैं करता हूं, करता था और करता रहूंगा, लेकिन चुनाव में कोई विदेशी पंछी आकर आपसे स मान हांसिल कर लेता है परन्तु फिर उड़ जाता है। लेकिन मैं आज भी आपके साथ खड़ा हूं। व्यथित होकर श्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा द्वारा उनके पूर्वजों द्वारा बसाई गई शिवपुरी को नर्क बनाने की कोशिश कर रही है।
वहीं दूसरी ओर यह कहने में भी संकोच नहीं किया कि इस क्षेत्र के मतदाता जो उनके परिवार के सदस्य हैं, वे भी मेरा मूल्यांकन करने में भूल कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप विकास कार्यो की गंगा बहाने के बाबजूद मुझे यहां से पराजय का सामना करना पड़ा। वह यहां तक कह उठे कि शिवपुरी में तो ताली एक हाथ से बज रही है।
इस कथन में गलत क्या है। मैं तो अपना फर्ज पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहा हूं, लेकिन आप? वह दु:खी मन से कह उठे कि सच्चाई तब निकलती है जब पेटी खुलती है। कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 2 के कुछ लोगों को श्री सिंधिया के कर कमलों से स मानित भी किया गया। स मानित होने वालों में जनहित याचिका लगाकर याति अर्जित करने वाले अभिभाषक विजय तिवारी भी शामिल थे। समारोह में श्री सिंधिया का जोशीला स्वागत हुआ।
श्री सिंधिया ने धारदार अंदाज में भाजपा सरकार पर हमले बोले और शिवपुरी की दुर्दशा के लिए भाजपा को जि मेदार ठहराया। सडक़ें नहीं बनी, नाले चौक हैं, 13 साल में शिवपुरी में एक भी उद्योग नहीं लगाया गया जबकि भाजपा सरकार इन्वेस्टर मीट पर प्रतिवर्ष करोड़ों रूपए फूंक रही है।
जबकि उनके पिता माधवराव सिंधिया ने बिना इन्वेस्टर मीट के मालनपुर, एनएफएल, बामौर में उद्योगों का जाल फैला दिया। जहां तक मेरे विकास कार्यो का सवाल है उसकी एक ल बी फेहरिस्त हैं। मेडीकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सिंध जलावर्धन योजना, सीवेज प्रोजेक्ट, अस्पताल का उन्नयन आदि तमाम कार्य हैं, लेकिन इनमें भाजपा सरकार ने सोची समझी रणनीति के तहत अडंगा लगाया है।
इसका जिक्र करते हुए श्री सिंधिया ने कहा कि उनकी नगर पालिका ने अपनी सभी 13 सडक़ों का निर्माण कर लिया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी की 29 सडक़ें भाजपा सरकार की शह के कारण आज तक नहीं बन पाई है। आज यदि कांग्रेस की सरकार होती तो ऐसे अधिकारियों को व सा नहीं जाता और उन पर प्रकरण दर्ज होते।
अतिक्रमण विरोधी अभियान से किसी को फायदा नहीं हुआ, बल्कि अभियान के तहत हटाया गया मलबा नाले में डाल दिया गया जिससे नाले चौक हो गए। प्रदेश सरकार ने 13 साल में इलाके में रोजगार के कोई अवसर मुहैया नहीं कराए। श्री सिंधिया यहां तक कह गए कि भाजपा के शासन काल में मंत्री और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मलाई खा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आमजन परेशान है।
अंत में श्री सिंधिया ने कहा कि मैं बायदा करता हूं कि यदि आप का साथ मिला तो मैं आपकी ढाल और तलबार दोनों बनूंगा। इसके पूर्व श्री सिंधिया का शब्दों से स्वागत वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद पुत्र विवेक अग्रवाल सहित शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विजय शर्मा, पार्षद इस्माईल खां आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा ने किया।