
जानकारी के अनुसार प्रमोद, महेन्द्र गोयल पुत्र द्वारका प्रसाद गोयल का शिवमंदिर टॉकीज के सामने जय माता दी स्टील इंडस्ट्रीज के नाम से स्टील के किवाड़ बनाने का गोदाम है। सभी कर्मचारी अपने-अपने काम लगे हुए थे।
तभी सॉट सर्किट के चलते किवाड़ों पर करने वाले कलर में आग लग गई। इस आग ने एक दम से भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर दो फायर बिग्रेड पहुॅच गई है। जो आग को काबू करने के प्रयास में लगीं हुई है।
कोतवाली पुलिस की चीता 1 मौके पर पहुॅची और आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया। आग को जब तक बुझा पाते सबकुछ जलकर खाक हो गया। बताया गया है इस आगजनी की लपटे पडौस के मकान में भी पहुॅची जहॉ से पुलिस ने इस मकान से लोगो को सुरक्षित वाहर लिया है।
बताया यह भी गया है इस गोदाम के पीछे आदिमजाति का बालिका छात्राबास भी है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।