जिले को मिलेगा 89 हजार हेक्टयर क्षेत्र में सिंचाई के लिये पानी

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में रवी सिंचाई वर्ष 2016-17 हेतु कुल 89 हजार 90 हैक्टेयर क्षेत्र में रवी फसलों की सिंचाई हेतु पानी प्रदाय किया जाएगा। जिसमें जनसंसाधन संभाग शिवपुरी द्वारा 33 हजार 190 हेक्टयर क्षेत्र में, सिंध बहुउद्देशीय परियोजना द्वारा नरवर एवं करैरा संभाग क्षेत्र में 34436 हेक्टयर क्षेत्र में रवी फसल की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा। 

जबकि राजघाट बायी नहर वितरण संभाग द्वारा 21464 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। उक्त आशय की जानकारी कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक में दी। 

जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जलसंसाधन संभाग शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री भागीरथ छीपा, सिंध परियोजना दाया तट नहर संभाग नरवर के कार्यपालन यंत्री  सत्यकेतु भदौरिया और सिंध परियोजना दाया तट नहर संभाग करैरा के कार्यपालन यंत्री एम.एल.परस्ते, राजघाट परियोजना खनियांधाना के कार्यपालन यंत्री पी.डी.कोरी, कृषि विभाग के उपसंचालक आर.एस.शाक्यवार सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने रवी फसलों की सिंचाई हेतु जल प्रदाय किए जाने के पूर्व नहरों की साफ-सफाई एवं मर मत करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नहरों पर अवैध रूप से प प रखने, नहर अथवा अन्य किसी संरचना गेट आदि से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्रियों को निर्देश दिए। 

बैठक में जलसंसाधन संभाग शिवपुरी राजघाट नहर परियोजना सिंध परियोजना नहर द्वारा रवी फसलों की सिंचाई हेतु दिए जाने वाली पानी के एलान की जानकारी देते हुए बताया कि योजनाओं के तहत पेयजल हेतु आरक्षित जल के पश्चात ही सिंचाई हेतु पानी प्रदाय किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि मड़ीखेड़ा बांध में 1440 मिलियन घन मीटर पानी शिवपुरी शहर के लिए और 2.10 मिलियन घन मीटर पानी नरवर नगर को पेयजल हेतु आरक्षित रखा जाएगा।

बैठक में बताया गया कि कृषकगण सिंचाई के पूर्व बरहे साफ  कर लें। कमाण्ड क्षेत्र में अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु बरहे बनाने एवं मेढ़बंदी हेतु कृषकों को प्रेरित किया जाए। जिससे जल का अपव्यय न हो। बैठक में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा लंबित पेयजल की बकाया राशि के भुगतान पर भी चर्चा की गई। बैठक में नगर पालिका शिवपुरी, नगर पंचायत पिछोर एवं करैरा और पर्यटक ग्राम शिवपुरी पर लंबित कुल पेयजल की 369 लाख 17 हजार रूपए की बसूली किए जाने पर चर्चा की गई।