शिवपुरी। श्वेता बर समाज द्वारा मनाये जा रहे पर्यूषण पर्व के आठ दिनों में आज महावीर जयंती मनाई जाएगी। 24 तीर्थंकरों के जन्म वाचन की प्रक्रिया कल्पसूत्र वाचन के साथ आज प्रारंभ होगी। प्रात: 9 बजे से चलने वाले इन प्रवचनों में सभी तीर्थंकरों के जन्मवाचन होंगे और दोपहर 2 बजे भगवान महावीर के जन्म वाचन के साथ ही महावीर जयंती मनाई जाएगी।
जानकारी देते हुए समाज के कार्यकारी अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि प्रतिवर्ष श्वेता बर समाज द्वारा पर्यूषण महापर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रतिदिन चलने के वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ पर्यूषण पर्व में आने वाली महावीर जयंती और संवत्सरी दिवस के दिन समाज के सभी स्त्री पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहते हैं।
इस दिन महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी और पुरुष सफेद कुर्ता पजामा पहनते हैं जो समाज की एकता का परिचायक है। महावीर जयंती के दिन जन्मवाचन होता है और जैसे ही जन्म होता है समाज के सभी स्त्री,पुरुष नाचते गाते भगवान के पालने को अपने साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गाजे बाजे के साथ निकालते हैं। रात्रि में प्रभु भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।