शिवपुरी। शिवपुरी की विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज तेज बारिश के कारण शिवपुरी नगर के विभिन्न कॉलोनियो में पानी भर जाने की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुर्रेशी, एन.एच.ए.आई., लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, नगरीय निकाय, विद्युत वितरण कंपनी आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय बनाकर समस्याओं का निराकरण करें उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शहर से निकलने वाले नालो के संबंध में बैठक आयोजित कर उनके गहरीकरण, मरम्मत एवं अतिक्रमण हटाने आदि के संबंध में चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में कल तेज वारिश से नालो में जलभराव की स्थिति निर्मित होने पर भी पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों की सूझबूझ एवं तत्परता से कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संग्रहित पानी में मच्छर के लार्वा को मारने हेतु फोकिंग की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पोलीथीन के उपयोग करने पर प्रतिबंध कर उसके स्थान पर कागज, जूट एवं कपड़े के थेले का उपयोग करने की नागरिकों को समझाईस दें और पॉलीथीन के दूषपरिणामों से भी अवगत कराए।
मूसलाधार वर्षा से आर्थिक नुकसान के सर्वे हेतु चार दल गठित
कलेक्टर ओ.पी.श्रीवास्तव ने बुधवार को अपराह्न में शिवपुरी शहर में लगातार चार घण्टे मूसलाधार वर्षा होने के कारण कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई थी। उक्त स्थिति से शहर में आर्थिक नुकसान की संभावना को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी को तत्काल 4 दल गठित कर सर्वे का कार्य कर आर.बी.सी.6-4 के तहत तीन दिवस में प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है।