शिवपुरी। शहर में कल शाम हुई तेेज बारिश से शहर मेें बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गये थे। जिसके चलते शहर में बिना सूचना के मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शहर में आ गईं और बाढ़ पीडितों के घर पहुॅचकर नुकसान का जायजा लिया। मंत्री राजे ने शहर के डूब क्षेत्र में जाकर लोगो को मिली और सांतवना दी।
जानकारी के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सबसे पहले शहर की बैंक कॉलोनी में पहुॅची और बहॉ जिन घरों में पानी घुसा उस स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिले के नये कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी मों.यूसुफ कुरैशी, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, एडीसनल एसपी कमलसिंह मौर्य के साथ प्रशासन का पूरा अमला मौजूद था। मंत्री यशोधरा राजे बैंक कॉलोनी के बाद कमलागंज क्षेत्र में पहुॅची जहॉ एक गौदाम मेें घुसे पानी से खराब हुए अनाज सहित सभी घरों की वस्तुस्थिति से रूबरू हुई।
आवारा सुअर देख भड़कीं
उसके बाद जाटव मोहल्ले न्यू व्लॉक में जैसे ही मंत्री का काफिला पहुॅचा मंत्री को एक सुअर दिखाई दे गया। जिसे देखकर मंत्री बुरी तरह से भडक़ गई और तत्काल नपा के स्वास्थय अधिकारी गोविंद भार्गव को तलब कर डाला। मंत्री ने कहा कि मुझे तीन तारीख को शहर में नबाव सूटर मिल जाना चाहिए इस बार कोई भी बहाना नही चलेगा। इस पर भार्गव ने नबाव को जल्द बुलाने की कहा।