सोनपुरा से गणेशखेड़ा मार्ग बना दलदल, प्रशासन मौन

विवेक व्यास/कोलारस। कोलारस जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सोनपुरा-गणेशखेड़ रोड की हालत विगत कई वर्षों से खस्ता है। हरियाली एवं जंगल से भरे पूरे इस क्षेत्र में कोई राजनैतिक कद्दावर नेता न होने से इस क्षेत्र की जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। विगत कई वर्षों से इस मार्ग के निर्माण के लिये बड़े-बडे वादे किये जाते रहे है। हाँलाकि भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र मु यत: बदरवास में लगता है। किंतु कोलारस एवं बदरवास दोनों ही क्षेत्र के नेता इस समस्या से परिचित होने के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नही कर रहे है। 

हाल ही में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा भी इस मार्ग की दुर्दशा को देखते हुए इसके शीघ्र निर्माण का आश्वाशन दिया था। इस मार्ग को प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण में स्वीकृत कराकर ग्रामीणों को राहत देने की बात कही थी। विगत 2 माह से भारी बारिश होने के कारण इस मार्ग की दुर्दशा को देखकर कोई भी चकित हो सकता है। हालात यह हो गये है कि इस मार्ग में 6 किलोमीटर तक दलदल ही दलदल भरा हुआ है। 

आपातकालीन परिस्थिति में इस मार्ग से जाना भी असंभव है। कोई भी दुर्घटना होने पर प्रशासन का भी इस मार्ग से निकलने की कोई संभावना नहीं रहती। इस मार्ग पर लगभग आधा दर्जन ग्राम बसाई,अमरौद,सेवन, सोनपुरा,रसोई,हरियाल लगे हुए है इन ग्रामों में निवास करने वाले हजारो ग्रामीणों को आवागमण के लिये भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मार्ग की इस दुर्दशा के कारण यह क्ष़ेत्र विकास से कोसों दूर बना हुआ है। यदि सोनपुरा से गणेशखेड़ा किसी को जाना होता है तो उन्हे कोलारस होते हुए लगभग 70 किलोमीटर का सफर करने के लिये मजबूर होना पड़ता है। 

अब इस बात का भलींभांती अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि उक्त ग्रामों के मार्ग की हालात आवागमन रहित है तो प्रशासन इन ग्रामों भाजपा शासन की महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन एवं सतत् निरीक्षण किस प्रकार करता होगा। स्थिति यह है कि वर्षों तक बरिष्ट प्रशासन के नुमाइंदे इन ग्रामों की कुशलक्षेम का जायजा तक नही लेते। ग्राम में संचालित योजनाओं एवं निरीक्षण के लिये कागजी खानापूर्ति अतीत से वर्तमान तक की जाती रही है । 

हालात यह है कि पूर्व ग्राम पंचायत प्रबंधन द्वारा इस पंचायत में शून्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के कार्य संपादित किये थे। मनरेगा के शून्य कार्यो में कोलारस विधानसभा के गिने चुने गांव थे जिनमें उक्त ग्राम भी शामिल थे। इन ग्रामों में विगत 5 वर्षों से मनरेगा की स्थिति भी अत्यंत सेाचनीय है। 

उक्त मार्ग की जानकारी मेरे संज्ञान में नही है इसकी में जांच कराकर ग्राम पंचायत स्तर से सुविधा मुहैया कराने का प्रयास करूगा। 

इनका कहना है
जनपद स्तर से लेकर जिला पंचायत स्तर तक एवं विधायकी इस क्षेत्र में सभी कांग्रेेस की झोली में है साथ ही क्षेत्रीय सांसद भी इसी पार्टी के है इन सभी जनप्रतिनिधियों को इस प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करना चाहिए। 
जितेन्द्र जैन गोटू (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष)

उक्त ग्रामीण अंचलों में यदि इस प्रकार के हालात है तो यह अत्यंत सोचनीय विषय है। उक्त मार्ग के निर्माण के लिये युवामोर्चा का दल नवीन कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ से चर्चा करेंगे। 
सोनू विरथरे (भाजपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष) 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!