पर्यूषण पर्व: मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगाने जैन मिलन ने सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। जैन मिलन के अध्यक्ष वीर भानू प्रकाश जैन (पीली कोठी), सचिव अशोक जैन (मार्बल) द्वारा जैन समाज के पर्यूषण पर्व (दशलक्षण महापर्व व्रत) होने पर दिनांक 6 सित बर से 15 सित बर 2016 तक मीट मार्केट, चौराहों, एबी रोड पर खुले में हो रहे मांस विक्रय पर 10 दिन तक प्रतिबंध लगाने हेतु कलेक्टर के नाम एसडीएम रूपेश उपाध्याय एवं नपा सीएमओ  रणवीर कुमार की अनुपस्थिति में नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को ज्ञापन दिया गया। 

ज्ञापन में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय हिंसा विरोधक संघ विरूद्ध मिर्जापुर मोती कुर्रेशी (एआईआर 2008 एससी 1892) का भी उल्लेख किया है। विदित हो कि जैन समाज की मांग पर ग्वालियर में पूर्यषण पर्व के दौरान मांस विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर मुकेश जैन पत्रकार, क्षेत्रीय संस्कार संयोजक मुकेश खरई, राष्ट्र्रीय सदस्य हरिओम जैन, क्षेत्रीय सदस्य वीर प्रमोद जैन एलएमएल, उपाध्यक्ष  देवेन्द्र जैन पटवारी, प्रमोद जैन लोज, कोषाध्यक्ष अल्पेश जैन, राजेश सिंघल, मनोज जैन आमोल, सुरेन्द्र जैन आमोल, पंकज जैन आदि ने उक्त ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही की मांग की एवं बताया कि जैन मिलन एवं जैन समाज द्वारा भविष्य में इस ज्ञापन पर कार्यवाही किये जाने की मॉनीटरिंग की जाएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!