केन्द्र सरकार की श्रमविरोधी नीतियों के विरोध में मध्यांचल ग्रामीण बैंक में हड़ताल

शिवपुरी। 2 सितम्बर 2016 को भारत सरकार द्वारा वर्तमान श्रम कानूनों में आमूलचूल परिवर्तन कर श्रमिक विरोधी नीतियों अपनाने एवं सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण एवं न्यूनतम वेतन, पेंशन, एवं ग्रुेज्युटी की मांग को लेकर पूरे भारत वर्ष के साथ मध्यांचल ग्रामीण बैंक के शिवपुरी रीजन में भी हड़ताल रही जिसने रीजन की पचास प्रतिशत शाखाओं में काम काज पूर्णत: बंद रहा तथा लगभग एक सैकड़ा कर्मिकों ने हड़ताल में सम्मिलित होकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शन् में स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी सम्मिलित रहे जिसमें एमपी व्यास, आरएस अंसारी, दिनेश गुप्ता, मुकेश टंडन, बीएल चिढ़ार, एससी शर्मा, कपिल गुप्ता, विचपुरिया, तनवीर कुर्रेशी, महेश शर्मा, आरसी शर्मा, शंकरलाल बाथम, एलएल ओझा, एके देव, यश त्रिवेदी, प्रदीप मीना के सज्ञथ ही केन्द्रीय समिति के ओपी पाण्डेय, महासचिव रामबाबू शर्मा, संगठन सचिव आरके माथुर प्रमुख हैं।  
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!