सरकार की नीति मात्र 2 हजार में लगाओ अपनी प्राईवेट कार पर बत्ती

शिवपुरी। शहर की सडक़ो पर बीते रोज एक कार में अकेला ड्रायवर नीली बत्ती लगा कर घूम रहा था। इस मामले को शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इस खबर का प्रकाशित होने के बाद जिला परिवहन अधिकारी ने कार चालक ड्रायवर पर 2 हजार रूपये का जुर्माना कर मामले से इतिश्री कर ली।

बैसे तो पूरे मध्यप्रदेश में परिवहन मंत्री ने बत्ती बाली गाड़ीयों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। परंतु शिवपुरी में तो आरटीओ कार्यालय मेें पदस्थ हवालदार शशि मलिक रौब दिखाने के लिये अपनी प्राईवेट कार क्रमांक एमपी 33 सी 0007 पर नीली बत्ती लगा कर घूम रहे है। इस मामले से मीडिया ने पुलिस को अबगत कराया तो उक्त हबालदार पुलिस से निपटने की कह कर कार को रवाना कर दिया।

विदित हो कि इस घटना के बाद आरटीओं ने अपने कर्मचारी की गाड़ी का चालान कर मामले से पल्ला झाड़ लिया परंतु इस घटना से बत्ती की कीमत पूरी तरह से क्लीयर हो गई है कि शहर में अब कोई भी बत्ती लगा कर घूम सकता है अगर गाड़ी पकड़ी भी जाती है तो मात्र 2 हजार के चालन आरटीओ कार्यालय में जमा करना पड़ेगा।