तहसील प्रांगण और रेलवे स्टेशन पर पौधारोपण

कोलारस। जनभागीदारी से नगर को हरा भरा बनाने की योजना के तहत नगर में जनप्रतिनिधियो, प्रशासनीक अधिकारियों और नागरिकों का अपार सहयोग मिल रहा है। जिसके तहत कोलारस में अनेको जगह सेंकड़ो पौधो लगाए जा रहे है।

जिसमें मुख्य रूप से कोलारस नगर परिषद अधयक्ष द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा हैंं। बीते रोज इसी क्रम को आगे बड़ाते हुए कोलारस नगर की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति निशा शिवहरे, नीतू शिवहरे, उपाध्यक्ष लक्ष़्मी बाई कुशवाह, ममता जैन, पार्षद रचना जाट, अनीता जादौन, मुस्तरि बानो, सेवावाई यादव ने दर्जनो महिलाओ के साथ रेलवे स्टेशन पर पौधारोपड़ किया।

नवीन तहसील प्रांगण और रेल्वे स्टेशन पर सेंकड़ो पौधे लगाए गए और साथ ही लगाए गए पैड़ो की सुरक्षा की दृष्टी से सभी पेड़ो पर टी गार्ड लगाए गए। इस सराहनीय कार्य में विशेष रूप से कोलारस एसडीएम आर.के. पांडे, नायव तहसीलदार, नगर परिषद अधक्ष़्ा रविन्द्र शिवहरे, सीएमओ सौरभ गौड़, पटवारी भूपेन्द्र रघुवंशी, सिंधिया फेंस क्लब जिलाध्यक्ष पवन शिवहरे, सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शिवहरे, सांसद प्रतिनिधी हरिओम रघुवंशी, पूर्व सांसद प्रतिनिधी बलवीर निवौरिया, प्रवक्ता रफीक खांन, जिला मिडिया प्रभारी इमरान अली, पार्षद राजकुमार भार्गव, रामबाबू निवौरिया, शोनू जादौन, हुकूम जाटव, महेश गुप्ता, केशरी बिंदल, मंगल सिंह कुशवाह, सोनू सैन, भानू जाट, जाहिद फारूखी, प्रिया जाट, पप्पू शर्मा, राजू कुशवाह, आविद खांन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।