बैराड़ में मुक्तिधाम पर किया वृक्षारोपण

शिवपुरी। जिले के बैराड नगर मे स्थित नगर परिषद प्रांगण व मुक्तिधाम प्रांगण मे सैकडों पौधों का वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण मुक्तिधाम से लेकर रास्ते के दोनों और सडक तक तथा बाउण्ड्री के अंदर सैकडों छायादार,हवादार व फलदार पौधों का वृक्षारोपण नगर परिषद की अध्यक्ष सुशीला दौलत सिंह रावत मु य दरवाजे के एक ओर अशोक वृक्षका पौधा रोप कर किया गया। 

वही दूसरी तरफ विधायक प्रतिनिधि नगर परिषद देवेन्द्र गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण किया गया। बाउण्ड्री के अंदर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामबाबू मंगल, डॉ तुलाराम यादव व भारत सुमन शर्मा द्वारा पौधे रोपे गये तथा अन्य पौधे पत्रकार संघ के माखन सिंह धाकड भगवती सिंघल वीरेन्द्र गुप्ता अजय शंकर त्रिपाठी पूरन गुप्ता सुनील शर्मा मोहित लक्ष्कार द्वारा औषधियुक्त आंवला के पौधे लगाये गये तथा सफाई कर्मियों दल द्वारा मुक्तिधाम में नीम,पीपल व  शीसम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। 

नगर परिषद के सीएमओं कमलकिशोर शिवहरे व संदीप शर्मा द्वारा इंजीनियर गुप्ता द्वारा भी मुक्तिधाम पर वीलपत्र व आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। तथा वृक्षमित्र सेठ लक्ष्मीनाराण गुप्ता द्वारा भी मुक्तिधाम एवं नगर परिषद बैराड पर वृक्षारोपण किया गया। यहा बताना उलेखनीय होगा कि लक्ष्मीनारायण गुप्ता जी द्वारा बैराड नगर मे सैकडों पौधे लगाये गये है। 

जो आज फलीभूत हो रहे है। इनके द्वारा मंदिरों सार्वजनिक स्थानों कुण्डों, बस स्टैण्डों नाऊखों ,मुक्तिधाम पर लगाये गये पौधों मे आज वृक्ष का रूप ले लिया है। मुक्तिधाम व नगर परिषद पर लगाये गये वृक्षारोपण की देखरेख नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओं के.के.शिवहरे निगरानी मे सफाईकर्मियों को जि मेदारी सौपी गई है तथा समय-समय पर नगर परिषद द्वारा मुक्ति धाम पर रख वाई गई बडी टंकी से पानी देने की व्यवस्था भी की  गई हैं। 

साथ ही पेडों की सुरक्षा हेतु ट्रीगार्ड भी लगाये जाएगे। टूटी हुई बाउण्ड्र की जि मेदारी इंजीनियर व ठेकेदारों को सौपी गई है जिससे पेड सुरक्षित रह सके तथा सीएमओं द्वारा जनप्रतिधियों से अपील की है कि वे समय-समय पर लगाये हुये पौधों की देख रेख करते रहे। वृक्षारोपण एक महान कार्य है। वृक्षों से हमे हरियाली हवा छाया आदि तो मिलती है साथ ही अनेक औषधियों व मनुष्य की हर आवश्कता की पूर्ती पेड-पौधों से ही होती है। 

इस अवसर पर दौलतसिंह रावत, मुन्ना रावत डॉ रामदुलारे यादव, ठेकेदार नगर परिषद राकेश गोयल पवन गुप्ता मुकेश तिवारी राजकुमार शर्मा प्रदीप त्रिवेदी ढिल्लन शर्मा महेश गुप्ता डॉ दामोदर शर्मा रामबाबू धाकड पंचायत सचिव  डॉ मनीष गुप्ता,संदीप शर्मा लक्ष्मीनाराण गुप्ता बाईसराम राठौर हाकिम सैन प्रदीप सैन, प्रिंस प्रजापति नगर परिषद के कर्मचारी गण व सफाई कर्मी सहित अनेक जनप्रनिधि उपस्थित थे।