समाजसेवी डॉक्टर ऋषीस्वर के निधन पर शोकसभा सोमवार को
8/07/2016
share
शिवपुरी। वयोवृद्ध चिकित्सक एवम् समाजसेवी डॉ एमएस ऋषीस्वर के निधन के वाद उन्हें श्रद्धांजलि देने सोमवार को सांय 4 बजे स्थानीय मानस भवन में एक शोकसभा का आयोजन किया गया है।
गौरतलव हे कि डॉ ऋषीस्वर का निधन इलाज के दौरान वीती 23 जुलाई को दिल्ली में हो गया था, उनकी अन्तेष्टि उनके गृह ग्राम में की गई थी।डॉ ऋषीश्वर ने शिवपुरी जिले में चिकित्सा एवम् समाजसेवा के क्षेत्र में खासी याति अर्जित की।