शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम खड़पुरा में विगत दिवस एक चोर घर में घुस गया और वहां चोरी करने लगा। जब गृह स्वामी ने खटपट की आवाज सुनकर चोर को पकड़ लिया तो उसने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे स्वस्थ बताया।
जानकारी के अनुसार विगत 4 अगस्त की रात्रि गृहस्वामी काशीराम पुत्र रामस्वरूप यादव निवासी खड़पुरा अपने परिवार के साथ सो रहा था। उसी समय एक चोर भोला पुत्र पहलवान सिंह यादव निवासी खैराई उनके घर में घुस आया जहां चोर चोरी करने में मसगूल हो गया।
इसी बीच फरियादी काशीराम को घर में किसी के होने की आहट सुनाई दी और उसने बड़ी सफाई के साथ चोर को चोरी करते हुए दबोच लिया अचानक पकड़े जाने पर चोर घबरा गया और उसने वहां रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। उसके बाद चिकित्सालय में इलाज के लिए जे जाया गया जहाँ डॉ. ने उसे स्वस्थ्य बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिर तार कर उसके खिलाफ भादवि की धारा 456, 309 का मामला दर्ज कर लिया।