मचेवा संगठन वर्तमान राजनैतिक पदाधिकारियों को लूप लाइन में लगाने की तैयारी में

कोलारस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज द्वारा पूर्व के वर्षों में तैयार किया गया मझेवा संगठन वर्तमान राजनैतिक पदाधिकारियों से नाखुश नजर आ रहे है। चुनाव के बाद इस समुदाय के नेता खासी राजनैतिक ताकत प्राप्त करने के बाद भी इस समुदाय के लोगों की समस्याओं के निराकरण करने में किसी प्रकार की कोई रूचि नही दिखा रहे है।

जिसके चलते कोलारस बदरवास सहित अन्य ग्रामीण अंचलों के मझेवा संगठन के पदाधिकारी इस संघ को और अधिक ताकतवर बनाकर अब जनससमयाओं का खुद ही समाधान करने का मन बना चुके है। 

इस खबर से उनक कददावर नेताओं को चिंतित होने की आवश्यकता है जो इस संगठन के सहयोग से नेता बनने के बाद इस संगठन को पीठ बताकर राजनैतिक सुखभोग में बालि की तरह लीन हो गये है। वहीं अब इस संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता एक बार फिर आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर किसी समाजसेवी चेहरे पर अपना दाव लगाने की बात कर रहे है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!