
दरअसल अटल सागर मडिखेड़ा बांध का जल स्तर बढ़ने से निचले इलाके पवा, पचमेडिया जैसे गांव डूबने की कगार पर है। बांध में जलस्तर बढ़ने से मडिखेड़ा बांध के 10 में से 8 गेट खोल दिये गए हैं। आसपास के गांवों में सायरन बजाकर हाई अलर्ट जारी कर सूचित कर दिया गया है, ताकि गांव वाले पहले से ही खतरे की तरफ सावधानी बरत लें।