
यह दिया था पीडि़ता ने 19 जुलाई को आवेदन
जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे मे रहने वाले एक युवक पर उसकी ही पत्नि ने देह व्यापार में ढकेलने का आरोप लगाया था । महिला का आरोप है कि मेर पति राजेश श्रीवास्तव ने मेेरे साथ पहली पत्नि के होते हुए भी दूसरी शादी की है। मुझे दूसरों के साथ संबंध बनाने को कहता है, मना करती हूं तो पीटता है।
पीडि़ता ने बताया कि जिले के पिछोर थाना अंतर्गत निवासरत राजेश श्रीवास्तव पहले से शादीशुदा है परंतु पहली शादी से उसे लगातार 3 बेटियां हुईं, बेटा नहीं हुआ इसलिए उसने दूसरी शादी कर ली। पहली पत्नी भी इससे सहमत थी। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति जनपद पंचायत में क्लर्क है। उसके एक नर्स और एक अन्य महिला से भी संबंध हैं। तीनों मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। पीडि़ता का आरोप है कि राजेश उसे भी रैकेट में शामिल करना चाहता है।
जब पीडि़ता ने इससे इंकार कर दिया तो उसने अपनी बहन को घर बुलाया और उसके साथ मारपीट करवाई। पीडि़ता ने जनसुनवाई में एसपी के सामने पेश होकर न्याय की मांग की थी । एसपी ने मामले की जांच के आदेश देते हुए इस आवेदन को महिला थाने भेज दिया था।
महिला थाना प्रकोष्ठ की प्रभारी ने इस मामले में जांच करते हुए आरोपी राजेश श्रीवास्तव निवासी पिछारे पर दहेज एक्ट की धारा 498 ए 3/4 का मामला दर्ज किया है।