जिले में आज 1 कार और 3 बाईक चोरी

शिवपुरी। जिले के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र में बीते रोज चोरो  ने आज शहर के  अलग अलग स्थानों से एक कार सहित तीन बाईको को चोरी कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार शहर के राजेश्वरी रोड़ पर निवासरत राजेन्द्र पुत्र सुआलाल जैन उम्र 46 वर्ष की अल्टो कार क्रमांक एमपी33 सी 0653 घर के बाहर खडी थी तभी सुबह 10 बजे के लगभग देखा तो अज्ञात चोर कार को लेकर रफूचक्कर हो गये। बही दूसरी घटना पोहरी चोराहे के पास स्थिति शासकीय पुलिस लाईन के क्बाटरों से अज्ञात चोरो ने विनीत पुत्र विनोद व्यास की बार्ईक क्रमांक यूपी79 एच 7322  को निशाना बनाते हुए चोरी कर ले गये।

तीसरी घटना चोरों ने देहात थाना क्षेत्र साबरकर पार्क के पास से दिनेश पुत्र किशोरीलाल राठौर उम्र 45 वर्ष की बाईक क्रमांक एमपी33 एमसी 0619 को भी चोरो ने निशाना बनाते हुए पार कर दिया। 

चोरों ने एक और घटना जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा कस्बे से सेवेन्द्र साहू पुत्र रमेश शाहू की बार्ईक को निशाना बनाते हुए पार  कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!