जीजा ने साली के साथ लगातार 12 दिन तक बलात्कार किया

शिवपुरी। जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी का अपहरण गांव के रहने वाले एक युवक ने किया और उसके साथ अलग-अलग स्थानो पर लगातार 12 दिन तक बलात्कार करने की खबर आ रही है। बताया गया है कि आरोपी युवक पीडि़ता का रिश्ते में जीजा लगता है और उसी के गांव में रहता था। 

जानकारी के अनुसार रन्नोद थाना क्षेत्र के ग्राम बीजरी में रहने वाली 19 वर्षीय किशोरी 9 जून को अपने घर से रहस्यमय तरिके से गायब हो गई थी।  परिजनो ने उसे काफी तलाशा। किशोरी का कोई सुराग ने मिलने पर परिजनो ने उसकी सूचना रन्नोद थाने में दी। पुलिस ने किशोरी की गुमशुगदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

बताया गया है कि अपनी पुत्री के रहस्मय तरिके से गायब होने का अघात उसके पिता उदय सिंह नही झेल सके और उनकी आकस्मिक मुत्यु 21 जून को हो गई। अपने पिता की मौत की खबर के बाद किशोरी घर लोट आई और उसने अपनी गुमशुदगी रिर्पोट के बायानो में रन्नौद पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी और स्वेच्छा से अपने जीजा के साथ गई थी। 

कल अचानक किशोरी रन्नौद थाने पहुंची और गुमशुदगी में दिए गए बयानो से पलटते हुए कहा कि मुझे मेरे ताऊ की लडक़ी पति हरवीर गिरी जो हाल हमारे गांव में ही रहता है,वह मुझे बहला $फुसला कर भगा ले गया और कई स्थानो पर मेरे साथ लगातार 12 दिनो तक बलात्कार किया। 

मेरे पिता की मौत के खबर के बाद बमुश्किल उसने मुझे आजाद किया ओर मुझे जान से मारने की धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो तुझे मार डालूंगा। रन्नोद पुलिस ने पीडि़ता के बायानो के आधार पर आरोपी हरवीर गिरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम सैरई थाना मायापुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!