
मंदिर के पुजारी पं. मोहन प्रसाद शर्मा विधिवत भगवान की श्रीराम जानकी एवं हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना कर सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारंभ किया गया। मंडली कलाकारों द्वारा संगीतमय पाठ के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज सहित सैकड़ों भक्तगण उपस्थित हुए।