
क्षेत्र में कई मकान भारी वारिश के चलते जिसमे लोगों को लाखों की जान-माल का नुकसान हो गया है। तेज वारिश के चलते बीते रोज इसरार खांन पुत्र अजमेरी खांन पठान मोहल्ला कोलारस का मकान तेज वारिश में ढह गया।
जिसके चलते घर में रखे कई सामान क्ष़्ामिग्रस्त हो गए और हजारों का नुकसान हो गया। गनीमत ये रही की घर गिरते समय घर में कोई मौजूद नहीं था जिससे जनहानी टल गई।