
बता दें कि बघेल का तबादला पन्ना के लिए हो गया था उनके स्थान पर मुकेश शर्मा ने पिछोर से पोहरी आकर ज्वाइन भी कर लिया है परंतु बघेल अभी तक पन्ना में अपना चार्ज लेने नहीं पहुंचे हैं। अत: मप्र शासन ने बघेल को एक पक्षीय कार्यमुक्त कर दिया। दिनांक 5 अगस्त 2016 शिवपुरी में इनका अंतिम कार्यदिवस है। यदि इसके बाद यह अपने कार्यालय में आते हैं तो अवैध माना जाएगा।