शिवपुरी। स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ पर 09 अगस्त से 23 अगस्त 2016 तक अनेको कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर राजीव दुबे ने बताया कि 09 अगस्त 2016 को दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक भारत छोड़ो दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए देश भक्ति गीत एवं चर्चा तथा परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम के लिए शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी की प्राचार्य नोडल अधिकारी रहेंगी। 10 अगस्त को पोलोग्राउण्ड में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए वेटमिंटन खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। इसके नोडल अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर होंगे। 11 अगस्त को आवासीय विद्यापीठ में प्रात: 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीको कुस्ती प्रतियोगिता होगी।
12 अगस्त को पोलो ग्राउण्ड से जेल तक स्कूली छात्र-छात्राए एवं युवा एवं 1947 में जन्मे व्यक्ति के लिए स्वतंत्रता दौड़ एवं दादा-पौती दौड़ आयोजित होगी। इसके लिए नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। 13 अगस्त से 23 अगस्त 2016 तक दोपहर 12 बजे से 06 बजे तक मानस भवन शिवपुरी में खाद्यी ग्रामोद्योग एवं हथकरघा विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके नोडल अधिकारी खाद्यी ग्रामोद्योग अधिकारी रहेंगे।
14 अगस्त को शाम 6 बजे से 07.30 बजे तक तात्याटोपे पार्क से केण्डल मार्च, गुरूद्वारा चौराहा, माधवचौक, दुर्गा टॉकीज, अस्पताल चौराहे से वापस तात्याटोपे पार्क पहुंचेगी। इस केण्डल मार्च में स्कूल एवं कॉले के छात्र-छात्राए, युवा एवं अन्य लोग भी भाग लेंगे। इसके लिए नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को बनाया गया है। 15 अगस्त को शाम 07 बजे देश भक्ति एवं स्वतंत्रता पर केन्द्रित गीतों का आयोजन होगा। इसके नोडल अधिकारी मु य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को बनाया गया है।
16 अगस्त से 23 अगस्त तक प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद्-विवाद प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिता में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन का प्रमुख उद्देश देश के विभूतियो का प्रमुख इतिहास और स्वतंत्रता संघर्ष को दर्शाने वाले निबंध लेखन, चित्रकारी एवं गीतों का आयोजन तथा स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका पर संवाद किया जाएगा।
Social Plugin