
इसी प्रकार बदरवास में भर्ती मरीजों का नेत्र ऑपरेशन 13 अगस्त को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना एवं पोहरी में भर्ती मरीजों का नेत्र ऑपरेशन 23 अगस्त 2016 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किए जाएगें।
नेत्र ऑपरेशन हेतु चिकित्सक एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जिसमें नेत्र सहायक हेतु श्री मृगांक ढेंगला, श्री आर.के.श्रीवास्तव, श्री हरिओम श्रीवास्तव, श्री नंद किशोर यादव, श्री दिनेश शर्मा शामिल है जबकि एलएचव्ही के लिए श्रीमती शेलिन थोमस को नियुक्त किया गया है।