
जानकारी के अनुसार दीप्ती भार्गव पत्नि बृजेश भार्गव निवासी शिवशक्ति नगर ने आरोप लगाया है कि उसका पति बृजेश भार्गव वनविभाग में दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के एक पराई महिला के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते महिला का पति महिला के आऐ दिन मार-पीट करता है । जब सास बचाने आती है तो आरोपी उसके साथ भी मारपीट करता है।
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि 28 जुलाई को मेरा पति एक आदिवासी महिला को 11 बजे अपने घर ले आया। जब पत्नि और सास ने इस बात का विरोध किया तो युवक ने लात-घूंसों से मारपीट की। इस बात की शिकायत महिला पहले भी कर चुकी है। बताया गया है कि उक्त युवक के यहाँ तीन लड़कियाँ और एक लडक़ा है। लेकिन महिला का पति महिला और बच्चों को आए दिन परेशान करता रहता है।