अंधे अब्दुल का नाम तुरंत गरीबी रेखा में जोडा जाए: कलेक्टर

शिवपुरी। जिले में प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान नेत्रवाधित आवेदक अब्दुल मतीन एवं उनकी पत्नि समीना निवासी राठौर मोहल्ला छावनी शिवपुरी आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर राजीव चंद दुबे के पास पहुॅचे।

कलेक्टर श्री दुबे ने अंधे आवेदक को पकडकर पहुॅची अब्दुल की पत्नि को तुंरत गरीबी रेखा में जुडवाने का आश्वासन दिया। साथ ही कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त युवक का नाम गरीबी रेखा में जोडऩे, बीपीएल राशनकार्ड बनाने, पेंशन दिए जाने के साथ-साथ संबंधित को व्यवसाय हेतु ऋण दिलवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये।

बताया गया है कि उक्त युवक की एक साथ दोनो आंखों की रोशनी चली गई। जिसका उपचार भी कराया गया परंतु युवक को कोई भी फायदा नही हुआ। बताया गया है कि युवक के दो बेटे और बेटी है। जो एलकेजी और कक्षा 4 में पढ़ते है। युवक की आँखों की रोशनी चले जाने से यह परिवार पूरी तरह से उजड़ गया है। बच्चों को प्राइवेट स्कूल से शासकीय स्कूल में भर्ती कराया गया है।