वेकाबू ट्रक का कहर, आपे में टक्कर मारकर गुमटियों में जा घुसा

शिवपुरी। दिनारा के पिछोर तिराहे पर आज सुबह 7:30 बजे एक वेकाबू ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे एक आपे को टक्कर मार दी जिससे आपे में सवार बच्चों को चोटें आई हैं। आपे में टक्कर मारने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे रखी स्टालों में जा घुसा और पेड़ से टकरा गया। 

घटना का सुखद पहलू यह रहा कि सुबह-सुबह स्टॉल बंद थी और आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। नहीं तो एक बड़ा हादसा घटित हो गया होता। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आर जे 28 जी ए 2100 आज सुबह 7:30 बजे झांसी से पिछोर की ओर जा रहा था जैसे ही वह पिछोर तिराहे पर मुड़ा तभी ट्रक चालक ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सडक़ किनारे स्कूली बच्चों से भरी आपे एमपी 33 आर जे 0645 में टक्कर मार दी जिससे आपे में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।

हड़बड़ाहट में ट्रक चालक ने ट्रक को दूसरी दिशा में मोड़ दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे रखी भूरालाल लोधी और गिरवर लोधी की स्टॉलों में जा घुसा र तार इतनी तेज थी कि ट्रक स्टॉलों को रौंदता हुआ आगे लगे एक पेड़ से टकरा गया। 

घटना के बाद वहां बड़ी सं या में लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने आपे में बैठे बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया इस घटना में बच्चों को मामूली चोटें जबकि स्टॉलों सहित उसमें रखा सामान खराब हो गया है। यह घटना सुबह-सुबह घटित हुई जिस कारण वहां आवा जाही नहीं थी। अगर दिने के समय होती तो एक बड़ा हादसा घटित हो जाता। 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!