
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजीव दुबे द्वारा जारी आदेश में आदतन अपराधी भगवत सिंह पुत्र जिहान सिंह यादव निवासी पिपरोदा उबारी थाना मायापुर को एवं केशवान उर्फ सेटी पुत्र मुंशी सिंह यादव निवासी खडीचरा थाना मायापुर को एक वर्ष के लिए जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से आगामी आदेश तक निरूद्ध किया गया है।
जबकि एक आदतन अपराधी राजू पुत्र अमोल सिंह यादव निवासी ग्राम बादली थाना मायापुर को एक वर्ष तक की अवधि के लिये संबंधित पुलिस थाना पर प्रत्येक माह की 10 एवं 25 तारीख को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है।