शिवपुरी ब्यूरो। देश भर में 9 अगस्त से प्रारंभ हुये जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम आगामी 23 अगस्त तक शिवपुरी में ही संपन्न होंगे। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा उंचा रहे हमारा नामक देशभक्ति के गीत की पंक्ति दोहराकर सभागाार में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को जोश से भर दिया।
भाजपा जिला कार्य समिति को संबोधित करते हुये प्रदीप जोशी ने कहा कि आगामी 12 अगस्त को मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा 14 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा प्रत्येक मण्डल केन्द्र पर मशाल जलुस निकाला जायेगा। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के पश्चात महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे। 18 अगस्त रक्षाबंधन के दिन महिला मोर्चा की कार्यकर्ता शहीद सैनिकों के परिवारों में जाकर राखी बांधेगीं।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी का आदेश अक्षरश: मानते हुये तल्लीनता के साथ संपन्न करायें। पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत ने करैरा तथा पोहरी विधानसभा के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने मण्डलाध्यक्षों से कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी हो यह सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि नई पीढी शहीदों की सहादत को स्मरण रखे इसके लिये ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाते हैं। देश का मान ही सबका स मान है तथा राष्ट्रीय ध्वज देश की आनबान शान का प्रतीक है।
मंच पर प्रदीप जोशी, अभय चौधरी सुशील रघुवंशी के अलावा प्रहलाद भारती, रणवीर सिंह रावत, ओमप्रकाश खटीक, जगराम सिंह यादव, ओमी गुरू, एवं राजकुमार खटीक उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ में कोलारस मण्डल अध्यक्ष विपिन खैमरिया ने गीत गायन किया बैठक का संचालन महामंत्री ओमी गुरू एवं आभार अशोक खण्डेवाल ने किया ।
इस बैठक में तेजमल सांखला, रामस्वरूप रावत, रामगोपाल चौधरी, हेमंत ओझा, धैर्यवर्धन शर्मा, मंजुला जैन, डॉ. रीता गुप्ता, प्रथ्वीराज सिंह यादव, कपिल जैन, शिवसिंह यादव, जगदीश रावत, लक्ष्मी जाटव, रामेश्वर विंदल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. राकेश राठौर, धनपाल यादव, भानू दुबे, सरोज धाकड, राजेन्द्र रावत, केरन सिंह लोधी, विपिन खैमरिया, हेमपाल दांगी, रामबाबू मंगल, भानू जैन, विकास पाठक, सुनील गुप्ता, मुरारी लाल धाकड, वनवारी लाल श्रीवास्तव, जयप्रकाश सोनी, महेश धाकड, रंजीत राहोरा, सुनील लोधी, मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।