यादव बस के संचालक ने टोलनाके पर की तोडफोड़, कर्मचारियों को पीटा

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में अशोकनगर रोड पर बने टोल टेक्स पर गाड़ी पर बेरियल गिर जाने से बीएसपी के नेता के पुत्र ने टोल टेक्स के कर्मचारी को बडी बेरहमी से कूट दिया। यह पूरा घटना क्रम टोल नाके पर लगे सीसीटीव्ही में कैद हो गया। खबर लिखे जाने तक फरियादी कर्मचारी रिपोर्ट करने से कतरा रहा है।

जानकारी के अनुसार देहरदा अशोकनगर रोड पर बने  टोल टैक्स पर आज दोपहर अशोकनगर से ईशागढ की और से लोडिंग वाहन लेकर आ रहे चालक ने की कर्मचारियों की मारपीट करते हुए नाके पर जमकर तोडफ़ोड़ कर डाली। यह घटनाक्रम सीसीटीव्ही में कैद हो गया है जिसमें सरेआम मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।

बताया गया है कि टोल नाके पर ऑटोमैटिक सिस्टम लगा हुआ है जिससे एक गाड़ी के निकल जाने पर वैरियल अपने आप नीचे गिर जाता है।  एक कार लोडिंग के आगे लगी थी जो टोलटैक्स से पर्ची कटाकर निकल रही थी तभी अशोकनगर तरफ से आ रहे लोडिंग वाहन के चालक ने टोल चुकाए बगैर निकलने की कोशिश की।

जिससे वेरियल लोडिंग गाड़ी पर गिर गया जिससे वाहन चालक आग बबूला हो गया और गाड़ी चालक ने टोलटैक्स पर लगी खिडक़ी व गेट तोडक़र केबिन के अंदर घुसकर टोल कर्मचारी अशोक बघेल निवाशी सतना, देवेंद्र यादव निवासी आजमगढ़ के साथ मारपीट कर दी। इतने में भी जब युवक का मन नहीं भरा तो केबिन में रखे क प्यूटर और प्रिंटर तोड़ दिए। 

मौके पर मौजूद लोगो के अनुसार उक्त युवक का नाम योगेन्द्र सिंह यादव पुत्र चंद्रभान यादव बताया जा रहा है। जो कि विधायक पद के बीएसपी के प्रत्याशी का पुत्र बताया गया है। बताया गया है कि उक्त युवक का इस क्षेत्र में काफी दवदवा है और इस क्षेत्र में यादव बस का संचालन करता है। मारपीट के बाद डर के मारे ही शायद कर्मचारी इस मामले में रिपोर्ट कराने तक नहीं पहुॅचे है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!