
जानकारी के अनुसार बीते रोज जगदीश लोधी उम्र 42 वर्ष अपने बेटे संजीव उम्र 23 वर्ष के साथ बाईक से सेमरी से पिछोर की ओर जा रहा था। त ाी रास्ते में घोडा पछाड के पास सामने से आ रहे बाईक क्रमांक एमएच 28 डब्लू 9771 के चालक ने तेजी और लापरवाही से बाईक चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया।
जगदीश को लेकर 108 से लेकर पिछोर उपस्वास्थ्य केन्द्र तक पहुॅचे जहॉ डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फरियादी पुत्र संजीब की रिपोर्ट पर बाईक क्रमांक एमएच 28 डब्लू 9771 के चालक के खिलाफ धारा 304ए,279,337 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।