
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेन्द्र पुत्र रामचरण लाल पंसारी निवासी कनकने मोहल्ला की दुकान स्वाति किराना स्टोर के नाम से तहसील मोहल्ले में स्थित है। रात्रि करीब 8 बजे देवेन्द्र अपनी दुकान बंद कर घर आ गया था। रात्रि में अचानक उसकी दुकान में आग लग गई।
सुबह करीब 4 बजे स्थानीय लोग घूमने के लिए निकले तो उन्हें दुकान से धुंआ उठता दिखाई दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने देवेन्द्र को फोन पर दी। सूचना पाते ही देवेन्द्र घटना स्थल पर पहुंचा जहां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाया गया।
लगभग आधा घंटे के बाद जब आग बुझी तो उसने दुकान में जाकर देखा तो वहां लगा सारा फर्नीचर और सामान नष्ट हो चुका था। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।