
जानकारी के अनुसार ममता पुत्री ठाकुरलाल कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी पंचायती बगीचा मीटमार्केट ने रात्रि में अपनी पाटौर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब परिजनों को उसका शव लटका हुआ मिला तो वह उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि कल शाम को युवती का परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिससे वह काफी आहत थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। अब जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि युवती ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की।